Logo
Header
img

तमिलनाडु: शिवकाशी पटाखा निर्माण कारखाने में विस्फोट, एक की मौत

शिवकाशी (तमिलनाडु), 20 जनवरी (हि.स.)। तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के शिवकाशी में एक पटाखा निर्माण कारखाने में विस्फोट की वजह से आग लग गई। आग लगने की घटना में एक 60 वर्षीय श्रमिक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति झुलस गया। शिवकाशी से आए दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। पुलिस ने बताया कि आग से झुलसे व्यक्ति ए. सैमुअल जयराज (48) को शिवकाशी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि मृतक की पहचान तिरुथंगल के रहने वाले जी. रवि (60) के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि केमिकल मिक्सिंग रूम में विस्फोट के कारण यह हादसा हुआ। सैमुअल जयराज, जो रवि से मिलने के लिए केमिकल मिक्सिंग रूम में गया था, वो भी झुलस गया। पुलिस ने यह भी बताया कि घटना के समय पटाखा इकाई में 140 से अधिक कर्मचारी काम कर रहे थे। सभी लोग सुरक्षित हैं। शिवकाशी पूर्वी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Top