Logo
Header
img

सिडनी टेस्ट : बारिश के कारण तीसरे दिन का खेल रद्द

सिडनी, 6 जनवरी (हि.स.)। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुक्रवार को सिडनी में लगातार बारिश के कारण पूरी तरह से धुल गया। आज के दिन का खेल शुरु होने से आधे घंटे पहले बारिश आ गई और सुबह का पूरा सत्र इसकी भेंट चढ़ गया और फिर इसके बाद लंच की घोषणा कर दी गई। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया बारिश तेज होती गई और अधिकारियों को जल्दी चाय की घोषणा करने के लिए मजबूर होना पड़ा और साथ ही दो सत्र बिना गेंद फेंके रद्द हो गए। दिन के अंतिम सत्र में भी बारिश नहीं रुकी और मैच अधिकारियों ने दिन के समाप्ती की घोषणा कर दी। मैच की बात करें तो इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दो दिन के खेल के बाद 4 विकेट पर 475 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली और 195 रन बनाकर नाबाद हैं। ख्वाजा के अलावा स्टीव स्मिथ ने भी बेहतरीन शतक लगाते हुए 104 रन बनाए, वहीं, ट्रेविस हेड ने 70 और मार्नस लाबुशेन ने 79 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।
Top