वन्दे भारत के तत्वावधान में चल रहे ''मेरी माटी-मेरा देश'' के तहत सेनानी भवन का भ्रमण बोनी एनी पब्लिक व आर्य कन्या कॉलेज की छात्र-छात्राओं ने किया भ्रमण
वन्दे भारत के तत्वावधान में चल रहे ''मेरी माटी-मेरा देश'' कार्यक्रम की शृंखला में गुरुवार को बोनी एनी पब्लिक स्कूल एवं आर्य कन्या इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने सेनानी भवन का भ्रमण किया। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन धवल दीक्षित द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व चेयरमैन डाॅ. विशेष कुमार गुप्ता ने प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्र की प्रगति व विकास के लिए दिये पंच प्रण के विषय में विस्तार से बच्चों को बताया। उन्होंने कहा राष्ट्र की स्वतंत्रता के लिए जो लोग क्रांतियां और आन्दोलन कर रहे थे, वे न हिन्दू थे न ही मुसलमान, वे सिर्फ एक भारतीय थे और भारत माता को स्वतंत्र देखना चाहते थे। इसके लिए अनगिनत राष्ट्रभक्तों ने अपने सर्वोच्च बलिदान दिये। डाॅ. विशेष गुप्ता ने आगामी 25 वर्षों के अमृत काल में बच्चों की क्या भूमिका रहेगी, इस पर भी मार्गदर्शन किया।
कार्यक्रम संयोजक धवल दीक्षित ने छात्र-छात्राओं को स्वतंत्रता में 1857 से 1947 तक की प्रत्येक घटना को बताया। मुरादाबाद के बलिदान स्थलों और उन से जुड़ी शौर्य गाथा से समस्त बच्चों को अवगत कराया और शपथ दिलाई कि हमें अभिमान करना होगा कि यह मेरी माटी है। यह मेरा देश है। इसे हम स्वच्छ रखेंगे और समृद्ध करेंगे।
कार्यक्रम में विद्यालयों के बच्चों के साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. मीनू महरोत्रा, इशरत उल्ला खां, सतीश चौहान, फरीना शारिक, जितेंद्र गुप्ता, शारिक बेग, निमित गुप्ता, अंजू रौसा, मंजुला आदि का विशेष सहयोग रहा।