सुलतानपुर, 02 जनवरी (हि.स.)। परिवहन निगम की जनरथ बस की सोमवार को ट्रक से भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक दर्जन यात्री घायल हो गए। घायलों में सात लोगों को काफी चोटें आयी हैं। सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया, जिसमें एक घायल यात्री की हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
जिले के बॉर्डर सीमा पर अलीगंज-मुसाफिरखाना के बीच लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर काशी डिपो की जनरथ बस ट्रक से टकरा गयी। इस हादसे में एक दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हुये। आनन-फानन में पुलिस ने सभी घायल यात्रियों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने सभी का इलाज किया। इसमें सात लोगों को गंभीर चोटें आयी थी।
ये हुये घायल
जनरथ बस और ट्रकी की टक्कर में कई यात्री घायल हुए हैं। घायलों में लखनऊ के चिनहट स्थित शंकरपुर निवासी राजीव कुमार (50), अंकुर (30), जौनपुर के मढ़ियाऊ निवासी सैयद अली (24), विजय सिंह (42), जौनपुर के मढ़ियाऊ निवासी इफ़तेखार अहमद (26), आजमगढ़ के निजामाबाद निवासी संतोष यादव (22) व वाराणसी के शिवपुर निवासी जगदम्बा सिंह (42) को चोटें आई हैं। इनमें से एक को डॉक्टर ने लखनऊ रेफर किया है। शेष अन्य का इलाज अस्पताल में जारी है।