निकाय चुनाव : सुलतानपुर में 7113 नए मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग
सुलतानपुर, 11 नवम्बर (हि.स.)। एक नगर पालिका व चार नगर पंचायतों में होने वाले चुनाव में इस बार 7113 नए मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वहीं, 1711 मतदाताओं का नाम सूची से विलोपित किया जाएगा।
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कमलेश वाजपेयी ने बताया कि इस एक सप्ताह के अंदर कुल 7113 लोगों ने मतदाता बनने के लिए आवेदन किया है। इसमें नगर पालिका से 3652, कादीपुर से 717, दोस्तपुर से 826, कोइरीपुर से 342 व लम्भुआ से 1258 लोग शामिल हैं। नगर पालिका से 382, कादीपुर से 25, दोस्तपुर से 04, कोइरीपुर से 01 व लम्भुआ से 06 लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया है।
मतदाता सूची के पुनरीक्षण के दौरान पाया गया कि काफी संख्या में ऐसे भी मतदाता शामिल हैं, जिनकी मृत्यु हो चुकी है या फिर स्थाई रूप से बाहर हो चुके हैं। विलोपित होने वाले मतदाताओं में नगर पालिका से 669, कादीपुर से 255, दोस्तपुर से 342, कोइरीपुर से 120 व लम्भुआ से 325 समेत कुल 1711 लोग शामिल हैं। जल्द ही अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी जाएगी।
निर्वाचन विभाग की तरफ से 31 अक्टूबर को 130801 मतदाताओं की अनंतिम सूची जारी की गई थी। इसमें 86942 नगर पालिका, 6988 कादीपुर, 11876 दोस्तपुर, 7498 कोइरीपुर, 17497 लम्भुआ नगरीय पंचायत के मतदाता शामिल हैं। शासन के निर्देश पर एक नवम्बर से लेकर सात नवम्बर तक छूटे हुए मतदाताओं को वोटर लिस्ट में शामिल करने का मौका दिया गया।