Logo
Header
img

सुखबीर बादल के हमलावर काे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया

- हमले की घटना के बाद तख्त केसगढ़ साहिब पहुंचे सुखबीर बादल


चंडीगढ़, 5 दिसंबर (हि.स.)। अमृतसर स्थित दरबार साहिब परिसर में सुखबीर बादल पर गोली चलाने वाले कट्टरपंथी नारायण सिंह चौड़ा को अमृतसर पुलिस ने आज अदालत में पेश किया। अदालत ने उसकाे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। अमृतसर पुलिस ने अदालत को बताया कि आरोपी अपराधिक पृष्ठभूमि का है और कई बार जेल जा चुका है।


उधर, अमृतसर में हमले की घटना के बाद भी सुखबीर बादल की सजा में कोई बदलाव नहीं किया गया। सुखबीर बादल गुरुवार को श्री केसगढ़ साहिब पहुंचे और पुलिस के कड़े पहरे में सेवा की। पंजाब पुलिस ने अमृतसर में हुई घटना के बाद उनकी सुरक्षा कड़ी कर दी है। पंजाब पुलिस की ओर से सुखबीर बादल के इर्द-गिर्द त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जिसमें दो एसपी रैंक के अधिकारी भी तैनात हैं। वहीं, एसजीपीसी टाॅस्क फोर्स भी सुखबीर बादल के इर्द-गिर्द तैनात रही। सुखबीर बादल व अन्य अकाली नेता यहां दो दिन तक धार्मिक सजा भुगतेंगे। इसके बाद वह अगले पड़ाव की तरफ बढ़ेंगे।


Top