Logo
Header
img

जूडो में उप्र के खिलाड़ियों ने जीते दो स्वर्ण और तीन कांस्य

लखनऊ, 20 जनवरी (हि.स.)। सब जूनियर राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण एवं तीन कांस्य पदक जीते। महाराष्ट्र के शिव छत्रपति स्पोर्टस् कॉम्प्लेक्स चल रही प्रतियोगिता में इस जीत से प्रदेश के खेल प्रेमियों खुशी की लहर है। उत्तर प्रदेश जूडो एसोसिएशन के महासचिव मुनव्वर अंजार ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए खुशी जाहिर की।


मुनव्वर अंजार ने कहा कि ये खिलाड़ी निश्चय ही विश्व स्तर पर देश का नाम रोशन करेंगे। इनमें आगे चलकर और निखार आयेगी और अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में भी पदक लाएंगे। इस प्रतियोगिता में मेरठ के शुभ शर्मा ने 40 किग्रा. भारवर्ग में एवं हापुड़ के ध्रुव चौधरी ने -55 किग्रा. भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीते। वहीं मुरादाबाद के मनमीत सिंह ने -35 किग्रा. भारवर्ग में, हापुड़ की कीर्तिका ने -48 किग्रा. भारवर्ग में और मुरादाबाद के पार्थ कुमार सैनी ने -60 किग्रा. भारवर्ग में कांस्य पदक जीते।

Top