Logo
Header
img

अडाणी-हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट में 10 फरवरी को सुनवाई

हल्द्वानी, 09 फ़रवरी (हि.स.)। देहरादून में जेई, लोक सेवा आयोग समेत कई भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे छात्रों को कल पुलिस ने जबरन उठा लिया था। इसके बाद से पूरे प्रदेश में भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं युवा राज्य सरकार के खिलाफ उतर गए हैं। हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में भी बड़ी संख्या में भर्ती परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सभी भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच कराने की मांग की। इस दौरान युवाओं ने राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। युवाओं का कहना है कि राज्य के अंदर अब किसी भी परीक्षा में कोई विश्वास नहीं रह गया, क्योंकि हर परीक्षा दूसरे दिन लीक हो जा रही है, युवाओं का भरोसा सरकार से उठ गया है। भर्ती घोटाले में शामिल असली लोग अभी भी सलाखों के बाहर हैं, जिन्हें पुलिस नहीं पकड़ रही। उन्होंने आरोप लगाया कि सिर्फ बेरोजगार युवाओं के आंदोलन को जबरन बलपूर्वक खत्म करने का कार्य किया जा रहा है। युवाओं का कहना है कि वह भर्ती परीक्षाओं की तैयारियां काफी समय से कर रहे हैं, लेकिन जब वह पेपर देते हैं तो उनको दूसरे दिन यह सूचना मिलती है कि उनका पेपर लीक हो गया है। ऐसे में वे हताश और निराश हैं। उनके सामने कोई उम्मीद नहीं बची है। परीक्षा दे रही कई महिला, अभ्यर्थियों का कहना है महिला सशक्तिकरण की बात सरकार बड़ी-बड़ी करती है, लेकिन भर्ती परीक्षाओं को लीक करने वाले गुनहगारों को सरकार नहीं पकड़ रही। सभी युवा राज्य के अंदर हुए तमाम भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग कर रही है। यदि सरकार ने इस पूरे घोटाले की सीबीआई जांच की सिफारिश नहीं की, तो वह लोग उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
Top