Logo
Header
img

लॉरी की चपेट में आने से छात्र की मौत

दक्षिण 24 परगना, 09 फरवरी (हि.स.)। लॉरी की चपेट में आने से एक स्कूली छात्र की मौत हो गयी। मृतक का नाम शकील गाजी (16) है। घटना बुधवार देर रात दक्षिण 24 परगना जिला के कैनिंग थाना अंतर्गत राजापुर इलाके में कैनिंग बारूईपुर रोड पर हुई। स्थानीय पुलिस सूत्रों के मुताबिक शकील कैनिंग थाना क्षेत्र के तालदी ग्राम पंचायत के शिवनगर गांव का रहने वाला था। वह तालदी मोहन चंद हाई स्कूल का नौवीं कक्षा का छात्र था। अपने परिवार की गरीबी के कारण वह पढ़ाई के साथ-साथ मेलों में गुब्बारे बेचा करता था। बुधवार शाम वह पास के घोला बाजार में गुब्बारे बेचने गया था। वहां से शकील रात करीब 12:30 बजे अपने पिता के साथ साइकिल पर सवार होकर लौट रहा था। तभी बारूईपुर जा रही एक लॉरी ने उसे टक्कर मार दी और फरार हो गया। घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद कैनिंग थाना की पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कैनिंग थाना की पुलिस ने घातक ट्रक का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।
Top