झारखंड स्थापना दिवस को लेकर सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम
रांची, 14 नवम्बर (हि.स.)। झारखंड स्थापना दिवस को लेकर 15 नवम्बर को रांची में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा को लेकर छह डीएसपी, 40 इंस्पेक्टर और 80 दरोगा के अलावा 600 अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है। कुल 3000 जवानों की तैनाती की गई है। मोरहाबादी स्थित मुख्य आयोजन स्थल की सुरक्षा तीन लेयर में होगी। इसके अलावा बम निरोधक दस्ता, जैप, एटीएस और झारखंड जगुआर की टीम को भी तैनात किया जाएगा। सुरक्षा में किसी भी तरह का व्यवधान उत्पन्न ना हो किसी देखते हुए पूरे शहर की निगरानी सीसीटीवी से की जाएगी। इसके लिए पुलिस कंट्रोल रूम में एक टीम की तैनाती की गई है। साथ ही सादे लिबास में भी पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि स्थापना दिवस को लेकर शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मोरहाबादी में मुख्य कार्यक्रम को लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।