Logo
Header
img

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में कमजोरी का रुख

नई दिल्ली, 07 अक्टूबर (हि.स.)। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन आज घरेलू शेयर बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव के बीच कमजोरी का रुख बना हुआ है। शेयर बाजार ने आज कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की, बीच में कुछ मिनट के लिए निचले स्तर से रिकवरी करके हरे निशान में आने में सफल भी रहा। लेकिन उसके बाद एक बार फिर बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से बाजार गिरकर लाल निशान में पहुंच गया।

शुरुआती एक घंटे के कारोबार के दौरान स्टॉक मार्केट में कुल 1,864 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,016 शेयर मजबूती के साथ हरे निशान में और 848 शेयर गिरकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। स्टॉक मार्केट के दिग्गजों की बात करें तो सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 13 शेयर खरीदारी के सपोर्ट से हरे निशान में और 17 शेयर बिकवाली के दबाव के कारण लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 22 शेयर हरे निशान में और 28 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

अब तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से टाइटन कंपनी, हीरो मोटोकॉर्प, यूपीएल, बजाज ऑटो और मारुति सुजकी में 1.5 से लेकर 4.96 प्रतिशत तक की मजबूती बनी हुई थी। दूसरी ओर बीपीसीएल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, भारतीय स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 0.86 से लेकर 1.31 प्रतिशत तक की कमजोरी नजर आ रही थी।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 129.54 अंक की कमजोरी के साथ 58,092.56 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती मिनटों में खरीदारों ने बाजार को सपोर्ट करने की कोशिश की, लेकिन थोड़ी देर बाद ही बिकवाली का तेज दबाव बन जाने के कारण सेंसेक्स लुढ़क कर 58 हजार अंक का दायरा तोड़ते हुए 57,911.07 अंक तक पहुंच गया।

इस गिरावट के बाद एक बार फिर बाजार में खरीदारी शुरू हुई और सुबह 10 बजे के करीब सेंसेक्स निचले स्तर से 320.13 अंक रिकवर करके 58,231.20 अंक तक पहुंचा। लेकिन इसके बाद एक बार फिर बाजार में बिकवाली तेज हो गई, जिसकी वजह से ये सूचकांक नीचे गिरने लगा। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 143.27 अंक की कमजोरी के साथ 58,078.83 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की। निफ्टी 44.60 अंक की गिरावट के साथ 17,287.20 अंक के स्तर पर खुला। कुछ मिनटों की खरीदारी के बाद बाजार में बने बिकवाली के दबाव के कारण ये सूचकांक शुरुआती 15 मिनट के कारोबार में ही गिर कर 17,239 अंक के स्तर तक पहुंच गया।

इस गिरावट के बाद शुरू हुई घरेलू संस्थागत निवेशकों की खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी भी निचले स्तर से 104.65 अंक की रिकवरी करके हरे निशान में 17,334.65 अंक तक पहुंचा। लेकिन इसके बाद बाजार में तेज बिकवाली होने लगी, जिसके कारण इस सूचकांक में भी गिरावट का रुख बन गया। लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद निफ्टी 51.60 अंक की कमजोरी के साथ 17,280.20 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

कमजोर ग्लोबल संकेतों की वजह से घरेलू शेयर बाजार ने आज प्री ओपनिंग सेशन में भी गिरावट का रुख दिखाते हुए कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 130.06 अंक यानी 0.22 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 58,092.04 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 44 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,287.80 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को सेंसेक्स 156.63 अंक यानी 0.27 प्रतिशत की उछाल के साथ 58,222.10 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 57.50 अंक यानी 0.33 प्रतिशत की मजबूती के साथ 17,331.80 अंक के स्तर पर गुरुवार के कारोबार का अंत किया था।

Top