Logo
Header
img

कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण गिरा बाजार

नई दिल्ली, 10 अक्टूबर (हि.स.)। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन ही घरेलू शेयर बाजार में जबरदस्त कमजोरी नजर आ रही है। कमजोर ग्लोबल संकेतों की वजह से शेयर बाजार ने आज गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद लगातार जारी उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बाजार अभी भी कमजोरी के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक में 1.3 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की जा चुकी है।

शुरुआती 1 घंटे के कारोबार के दौरान शेयर बाजार में कुल 1,925 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से सिर्फ 429 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,496 शेयर बिकवाली के दबाव की वजह से गिरकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। प्रमुख शेयरों की बात करें, तो सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से सिर्फ दो शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 28 शेयर बिकवाली के दबाव की वजह से लाल निशान में गिरकर कारोबार कर रहे थे। इसी तरह निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से सिर्फ 3 शेयर हरे निशान में और 47 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस), कोल इंडिया और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर टाटा मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, एचडीएफसी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और टाटा कंस्ट्रक्शन प्रोडक्शन्स बिकवाली के दबाव में गिरकर कारोबार कर रहे थे।

कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स में कारोबार की शुरुआत से ही दबाव की स्थिति बनी नजर आई। सेंसेक्स 767.22 अंक की कमजोरी के साथ 57,424.07 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली के दबाव के कारण ये सूचकांक गिरकर 57,365.68 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बाजार में खरीदारी शुरू हो गई, जिसके कारण शुरुआती 20 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स उछलकर 57,625.06 अंक तक पहुंच गया।

इसके बाद बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही। लेकिन 10 बजे के करीब बिकवाली का दबाव बढ़ने के कारण इस सूचकांक में एक बार फिर तेज गिरावट का रुझान बनता नजर आया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 762.44 अंक की कमजोरी के साथ 57,428.85 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी आज कमजोरी के साथ खुला। निफ्टी ने 220.30 अंक की गिरावट के साथ 17,094.35 अंक के स्तर पर आज के कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद शुरुआती आधे घंटे के कारोबार में निफ्टी में लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही। खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक उछलकर 17,149.65 अंक तक पहुंचा। वहीं बिकवाली का दबाव बनने पर ये लुढ़ककर 17,064.70 अंक तक गिर गया। बाजार में लगातार हो रही लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 232.70 अंक की कमजोरी के साथ 17,081.95 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

कमजोर ग्लोबल संकेतों की वजह से घरेलू शेयर बाजार ने आज प्री ओपनिंग सेशन में भी गिरावट का रुख दिखाते हुए कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 803.30 अंक यानी 1.38 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 57,387.99 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 241.05 अंक यानी 1.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,091.80 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स 30.81 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,191.29 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 17.15 अंक यानी 0.10 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 17,314.65 अंक के स्तर पर शुक्रवार के कारोबार का अंत किया था।

Top