Logo
Header
img

श्योपुर: पीएफआई से जुडे युवक को एसटीएफ ने पकड़ा

श्योपुर, 3 फ़रवरी (हि.स.)। शहर के वार्ड पांच स्थित गैस एजेंसी रोड से बीती रात एक युवक को एसटीएफ की टीम उठाकर ले गई। बताया जा रहा है कि युवक के प्रतिबंधित संगठन पीएफआई से जुड़े होने का संदेह है। घटना गुरुवार रात 9 बजे की है। जिसके बाद युवक के परिजन और स्थानीय लोग कोतवाली पहुंच गए, जहां देर रात तक हंगामा होता रहा। जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात 9 बजे गैस एजेंसी रोड पर एक काले रंग की चार पहिया गाड़ी पहुंची। गाड़ी में से कुछ लोग उतरे और वहां रहने वाले वाजिद खान को उठाकर गाड़ी में ले गए। जब तक स्वजन व आसपास के लोग कुछ समझ पाते गाड़ी रवाना हो गई। लेकिन पीछे से कुछ लोगों ने गाड़ी पर पथराव कर दिया जिससे उसके शीशे टूट गए। घटना के बाद युवक के परिजन एकत्रित होकर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को घटना बताई। पुलिस ने उन्हें समझा बुझाकर वापस भेजा। युवक को उठाने वाली एसटीएफ भोपाल की टीम बताई जा रही है। स्थानीय पुलिस इस संबंध में किसी भी प्रकार जानकारी होने से इंकार कर रही है। बताया जा रहा है कि युवक भोपाल में रहकर वकालात करता था। हाल ही में इंदौर में पीएफआइ के लिए कोर्ट की कार्यवाही की रिकार्डिंग करते हुए एक महिला वकील को पकड़ा गया है। युवक का भी इसी मामले से कनेक्शन बताया जा रहा है।
Top