राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण संवेदनशील एवं अति संवेदनशील 40 जिलों में बाढ़ आपदा से बचाव व सुरक्षा के लिए राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज करेगा। इसी क्रम में गुरुवार को बाढ़ की पूर्व तैयारियों के लिए मॉक एक्सरसाइज़ तहसील बख्शी का तालाब, लखनऊ के बाढ़ सम्भावित सुलतानपुर गांव एवं अकड़ियाकलां क्षेत्र के व्यक्तियों को राहत एवं बचाव के लिए स्टेजिंग एरिया स्थल-नागरिक सुरक्षा संस्थान छठा मील, बीकेटी में स्थापित अस्थायी राहत एवं बचाव शिविर का आयोजन किया जाएगा।
राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने बुधवार को बताया कि प्रदेश स्तरीय मॉक एक्सरसाइज़ के अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियों का संचालन कराये जाने के लिए कार्यक्रम स्थल को चिन्हित करना सुनिश्चित करते हुए उप्र राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को सूचित किया जाए। मॉक एक्सरसाइज़ के संचालन के दौरान राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देशों के अनुसार तथा आपदा परिदृश्य के अनुरूप समस्त गतिविधियां संचालित की जाएंगी।
उन्होंने बताया कि मॉक एक्सरसाइज़ के तहत बाढ़ सम्भावित क्षेत्रों से निकासी अभ्यास, हेलीकाप्टर के माध्यम से बचाव, राहत एवं रसद पहुंचाने सम्बंधी गतिविधि, हेलीकाप्टर के माध्यम से हताहत हुए लोगों की निकासी सम्बंधी गतिविधियां संचालित की जाएंगी। इसी के साथ इन्सीडेंट रिस्पांस सिस्टम (आईआरएस) में निहित प्राविधानों के अनुसार इन्सीडेंट कमांड पोस्ट, स्टेजिंग एरिया, राहत शिविर इत्यादि समस्त व्यवस्थाएं की जाएंगी। इन्हें वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदर्शित भी किया जाएगा।
इसके पश्चात नई दिल्ली के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रतिनिधि राहत शिविर एवं इन्सीडेंट कमाण्ड पोस्ट का निरीक्षण भी करेंगे।