उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी मंच टिहरी गढ़वाल से जुड़े आंदोलनकारियों ने डीएम मयूर दीक्षित से मुलाकात की। आंदोलनकारी ने डीएम के समक्ष कई बिंदुओं पर अपनी समस्याएं रखी। जिस पर सकारात्मक कार्रवाई का डीएम ने भरोसा दिया।
शुक्रवार को मंच के अध्यक्ष ज्योति प्रसाद भट्ट के नेतृत्व में आंदोलनकारियों ने डीएम दीक्षित से मुलाकात की। इस दौरान मंच ने डीएम का ध्यान कुछ बिंदुओं पर आकृष्ट करवाया, जिस पर डीएम ने शीघ्र समाधान का पुख्ता आश्वासन दिया। प्रमुख बिंदुओं में नई टिहरी स्थिति शहीद स्मारक का पुनर्निर्माण और शहीद स्थल को राज्य आंदोलनकारी मंच के नाम करने की मांग रखी गई। सभी राज्य आंदोलनकारियों का चिन्हिकरण करने की भी मांग की गई। राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन विसंगति को दूर करने का आग्रह भी किया गया। मंच अध्यक्ष ने डीएम से कहा कि जब भी कोई राज्य आंदोलनकारी किसी सरकारी कार्यालय या अधिकारी-कर्मचारी को जनहितार्थ किसी समस्या के समाधान हेतु मिलता है, तो उनके साथ सम्मान पूर्वक व्यवहार करते हुए उचित सम्मान दिया जाए। डीएम ने सभी बिन्दुओं पर सकारात्मक रूप से समाधान का भरोसा दिया।