Logo
Header
img

सुपारी सिंडिकेट से अवैध उगाही के मामले में तत्कालीन एसपी और डीएसपी गिरफ्तार

 सुपारी सिंडिकेट चलाने के मामले में आरोपित बजाली के तत्कालीन एसपी सिद्धार्थ बूढ़ागोहाईं सीआईडी ने तीन दिन की मैराथन पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। इसी मामले में आरोपित डीएसपी पुष्कल गोगोई को भी सोमवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया।

सीआईडी ने रविवार को एसपी बूढ़ागोहाईं के आवास पर छापा मारा था। एसपी पर एक सुपारी कारोबारी से असम पुलिस ने पांच करोड़ रुपये की मांग की थी। सुपारी सिंडिकेट ने बजाली पुलिस के सात पुलिसकर्मियों के नाम लिए थे। इसके बाद सीआईडी हरकत में आई और रविवार को बजाली की तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सोनोवाल को उनके पति को भी गिरफ्तार किया था। अब डीएसपी गोगोई की गिरफ्तारी के बाद अभी इस मामले में कई और पुलिसकर्मियों के नाम आने की संभावना है। सीआईडी पूरे मामले की जांच कर रही है।

Top