Logo
Header
img

सपा ने पद्म भूषण कवि गोपाल दास 'नीरज' को किया नमन

लखनऊ, 04 जनवरी (हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) ने विश्व विख्यात कवि पद्म भूषण गोपाल दास 'नीरज' को उनकी जयंती पर याद करते हुए नमन किया है। सपा के अधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा कि लोकप्रिय कवि एवं गीतकार "पद्म भूषण" और "यश भारती" पुरस्कार से सम्मानित स्व. गोपालदास 'नीरज' की जयंती पर सादर नमन। सपा के एक प्रवक्ता ने बताया कि "पद्म भूषण" से सुशोभित कवि गोपाल दास 'नीरज' की कविताएं मुर्दे में भी जान फूंक देते थी। उनकी यादें कविताओं के जरिए वह हमारे बीच और दिलों में हमेशा जीवित रहेंगे।
Top