Logo
Header
img

टेकनपुर अकादमी में प्रतियोगिता की रिहर्सल में घोड़े की लात लगने से जवान की मौत

ग्वालियर, 14 नवंबर (हि.स.)। ग्वालियर के टेकनपुर स्थित सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) अकादमी में सोमवार से 41वीं ऑल इंडिया पुलिस घुड़सवारी चैंपियनशिप प्रतियोगिता एवं माउंटेड पुलिस ड्यूटी मीट प्रतियोगिता की शुरुआत हुई, लेकिन इससे पहले यहां एक दुर्घटना हो गई। प्रतियोगिता शुरू होने से एक दिन पहले रिहर्सल के दौरान बीएसएफ के एक जवान को घोड़े ने लात मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। प्राप्त पुलिस की जानकारी के अनुसार सोमवार से शुरू होने वाली ऑल इंडिया घुड़सवारी चैंपियनशिप की रविवार शाम को टेकनपुर अकादमी में फुल ड्रेस रिहर्सल चल रही थी। इसी दौरान के दौरान अकादमी की हार्स विंद में पदस्थ आरक्षक सुधीर पंधारीनाथ (33) मैदान में दौड़ रहे घोड़ों के सामने आ गया और उनके जबड़े में घोड़े की लात पड़ गई, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। अकादमी के जवान उसे अकादमी के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सोमवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया। बताया गया है कि वह महाराष्ट्र के अंबेगांव मंचार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चंदोली का रहने वाला था।
Top