Logo
Header
img

सिंहगढ़ किले से 135 अवैध निर्माण हटाने का काम शुरू

मुंबई, 18 नवंबर (हि.स.)। पुणे जिले में स्थित सिंहगढ़ किले पर बने 135 अवैध निर्माण को हटाने का काम जिला प्रशासन और वन विभाग की टीम ने भारी पुलिस बंदोबस्त के साथ शुक्रवार से शुरू कर दिया है। समाचार लिखे जाने तक यहां छह होटल तोड़े जा चुके हैं। सिंहगढ़ किले के पास किसी को जाने नहीं दिया जा रहा है और आज पर्यटकों पर भी रोक लगाई गई है। वन विभाग के सूत्रों के अनुसार सिंहगढ़ किले पर की जाने वाली कार्रवाई की तैयारी को बेहद गोपनीय रखा गया था। इसके तहत आज सुबह ही वन विभाग और जिला प्रशासन की टीम दो जेसीबी, एक डम्पर और गैस कटर के साथ किले पर पहुंची और पुलिस बंदोबस्त के साथ कार्रवाई शुरू कर दिया। दरअसल, इससे पहले राज्य सरकार की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद सतारा जिले में प्रतापगढ़ किले पर अफजल खान की कब्र के पास किए गए अवैध निर्माण को जिला प्रशासन और पुरातत्व विभाग की टीम ने तड़के ही पहुंचकर तोड़ दिया था। इसी तरह की कार्रवाई आज पुणे जिला प्रशासन ने सिंहगढ़ किले पर भी की है।
Top