अररिया 29 अगस्त(हि.स.)। सिमराहा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी करते हुए नशे के दो बड़े सौदागर को देशी विदेशी शराब और प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया।गिरफ्तार नशे के सौदागरों में 42 वर्षीय सितेश कुमार और 40 वर्षीय श्यामा देवी है।
सिमराहा थानाध्यक्ष एवं प्रशिक्षण डीएसपी माधुरी कुमारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दोनों नशे के कारोबारियों के घरों में छापेमारी की।पुलिस की गिरफ्त में आए श्यामा देवी के घर में इससे पहले कई बार सिमराहा थाना पुलिस ने छापेमारी की थी,लेकिन हर बार पुलिस नाकामयाब रह जा रही थी।कहा जाता है कि श्यामा देवी और सीतेश कुमार देशी विदेशी शराब के साथ प्रतिबंधित कफ सिरप,गांजा और स्मैक तक के कारोबार को अंजाम देता है।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने 15 बोतल अंग्रेजी शराब,26 बोतल प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप और देशी चुलाई शराब बरामद किया।पुलिस ने दोनों गिरफ्तार को न्यायिक अभिरक्षा में मजिस्ट्रेट के सामने प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया।