Logo
Header
img

चोटिल मयंक मारकंडे के स्थान पर ऑलराउंडर शम्स मुलानी शेष भारत की टीम में शामिल

मुंबई, 28 फ़रवरी (हि.स.)। अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने 2021-22 रणजी ट्रॉफी चैंपियंस मध्य प्रदेश के खिलाफ ईरानी कप के लिए शेष भारत (आरओआई) की टीम में चोटिल मयंक मारकंडे के स्थान पर ऑलराउंडर शम्स मुलानी को शामिल किया है। मयंक मारकंडे को ट्रेनिंग के दौरान दाहिनी तर्जनी में चोट लग गई और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। शेष भारत (आरओआई) की टीम ग्वालियर के कप्तान रूप सिंह स्टेडियम, में 1-5 मार्च, 2023 तक 2021-22 रणजी ट्रॉफी चैंपियंस मध्य प्रदेश से भिड़ेगी। शेष भारत की अपडेटेड टीम: मयंक अग्रवाल (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, यशस्वी जायसवाल, यश ढुल, बाबा इंद्रजीत, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), अतीत सेठ, सौरभ कुमार, हार्विक देसाई, नवदीप सैनी, मुकेश कुमार, चेतन सकारिया, आकाश दीप, शम्स मुलानी, पुलकित नारंग, सुदीप कुमार घरामी।
Top