Logo
Header
img

जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा को लेकर शाह ने की बैठक

नई दिल्ली, 13 मार्च (हि.स.)। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा को लेकर दिल्ली में एक बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, गृह सचिव अजय भल्ला, डीजीपी जम्मू-कश्मीर दिलबाग सिंह सहित केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। सूत्रों का कहना है कि इस बैठक के दौरान जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों ने राज्य की कानून व्यवस्था से शाह को अवगत कराया । बैठक के दौरान सीमा पार से होने वाले घुसपैठ सहित जम्मू-कश्मीर में अल्पसंख्यक समुदाय पर हो रहे हमलों को लेकर भी चर्चा हुई।
Top