नई दिल्ली, 5 दिसंबर (हि.स.)। दूसरे हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष इंटर-डिपार्टमेंट नेशनल चैंपियनशिप 2022 के तीसरे दिन यहां नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में कुछ रोमांचक मुकाबले देखने को मिले।
दिन के पहले गेम में रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड ने पूल बी में केंद्रीय सचिवालय को 3-0 से हराया। मैच का पहला गोल जोगिन्दर सिंह (17') ने किया और अगले ही मिनट में शेषे गौड़ा बीएम (18') ने टीम के स्कोर को दोगुना कर दिया। अजीत कुमार पाण्डेय (26') ने मैच का तीसरा गोल दागकर रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड को जीत दिलाई।
दिन के दूसरे पूल बी मैच में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने आई.टी.बी.पी. केंद्रीय हॉकी टीम को 6-0 से हराया। मैच में छह अलग-अलग खिलाड़ियों ने गोल किए। नीरज यादव (11') ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के लिए स्कोरिंग की शुरुआत की। इसके बाद सुशील कुल्लू (21') ने दूसरे क्वार्टर में मैच का दूसरा गोल किया। इसके बाद सिलवेस्टर बारला (30'), संदीप कुमार (37'), विशन राणा (39') और बसंत भारद्वाज (60') ने गोल कर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल को बड़ी जीत दिलाई।
भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक ने पूल ए में बीएसईएस (दिल्ली) को 29-0 से हराया। वीराथमिज़हन वी (3', 4', 15', 18', 20', 21', 45') ने सात गोल किए। मिथलेश कुमार (11', 22', 43', 53') ने चार और मोहम्मद फ़राज़ (49', 50', 56') ने तीन गोल किये। तिरस के (16', 60'), सुनील (28', 41'), रौशन कुमार (29', 30'), सतीश यादव (32', 33') और मारीश्वरन शक्तिवेल (44', 52') ने दो-दो व वेंकटेश तेलुगु (13'), जसदीप सिंह (24'), मनीष यादव (27'), प्रमोद (47') और युवराज (58') ने 1-1 गोल कर भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की टीम को बड़ी जीत दिलाई।
दिन के आखिरी मैच में पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड ने पूल ए में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल को 6-1 से हराया। तलविंदर सिंह (17', 36', 55') ने मैच में शानदार हैट्रिक बनाई। पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के लिए गुरजिंदर सिंह (48', 53') ने दो गोल दागे, जबकि देविंदर सुनील वाल्मीकि (18') ने भी एक गोल किया। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के लिए एकमात्र गोल शरणजीत सिंह (38') ने किया।