गुवाहाटी स्थित असम राज्य चिड़ियाघर सह वनस्पति उद्यान से एक पर्यटक के लापता होने को लेकर सनसनी फ़ैल गई है। शुक्रवार की सुबह से ही पुलिस और वन विभाग की टीम संयुक्त तलाशी अभियान चला रही है।
पुलिस के अनुसार, गुरुवार संध्या एक व्यक्ति एक बैग लेकर चिड़ियाखाना के भीतर गया था, लेकिन उसके बाहर आने की कोई सूचना नहीं मिली है। देर रात तलाशी के दौरान चिड़ियाखाना के पहाड़ी हिस्से से एक जोड़ी जूते और एक बैग बरामद किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) के नेतृत्व में पुलिस दल मौके पर पहुंचा है। तलाशी जारी है। अंतिम सूचना मिलने तक पर्यटक का कोई सुराग नहीं मिला है। प्रशासन ने चिड़ियाखाना में आने-जाने वालों की निगरानी और सख्ती बढ़ा दी है।