Logo
Header
img

शोपियां मुठभेड़ में भागे आतंकियों की तलाश जारी

शोपियां, 13 अप्रैल (हि.स.)। शोपियां जिले के चाकूरा इलाके में बुधवार शाम सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान भाग निकले आतंकियों की धरपकड़ के लिए आज (गुरुवार) भी तलाशी अभियान जारी है। माना जा रहा है कि दो से तीन आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए हैं। सुरक्षाबलों ने सेब के बगीचे को घेर रखा है, जिधर आतंकी भागे थे। सुरक्षाबलों ने आने-जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया है। बता दें कि स्वचालित हथियारों से लैस दो आतंकियों के चाकूरा शोपियां में छिपे होने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने उसी समय सेना और सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर आतंकियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया। जवानों ने तलाशी लेते हुए गांव में आगे बढ़ने का प्रयास किया तो सेब के बाग के साथ सटे एक मकान में छिपे आतंकियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। वहीं, स्थानीय सूत्रों ने बताया कि आतंकियों की गोलीबारी के दौरान जब सुरक्षाबल मुठभेड़ स्थल के साथ सटे मकानों से लोगों को सुरक्षित निकालने का प्रयास कर रहे थे, उसी दौरान आतंकी घेराबंदी तोड़ कर सेबों के बाग में उगी ऊंची घास और झाड़ियों में भाग निकले। सुरक्षाबलों ने आतंकियों का पीछा कर उन्हें घेर लिया। रात का अंधेरा होने के कारण मुठभेड़ बंद हो गई और पूरी रात सुरक्षाबलों ने आतंकियों को चारों तरफ से घेरे रखा। गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों ने एक बार फिर तलाशी अभियान चलाया हुआ है। खबर लिखे तक सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी था।
Top