स्कॉर्पियो-ऑटो की टक्कर में नौ गंभीर रूप से घायल
अररिया 15 फरवरी(हि.स.)। रानीगंज थाना क्षेत्र के रेशम लाल चौक पेट्रोल पंप के पास बुधवार को देर शाम एनएच 327 ई पर स्कॉर्पियो और ऑटो की आमने -सामने की टक्कर में नौ लोग घायल हो गए। घायलों कोरानीगंज रेफरल अस्पताल ले जाया गया।बाद में उन्हें रेफर कर दिया गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि एनएच 327ई सड़क पर्रेशम लाल चौक के पास स्कॉर्पियो और ऑटो की आमने- सामने की टक्कर हो गई। हादसे में सड़क से गुजर रहा बाइकसवार भी घायल हो गया। घायलों में भटगामा वार्ड संख्या 13 के 55 वर्षीय बालबोध ऋषिदेव, 80 वर्षीया सैमन देवी पति परमानंद ऋषिदेव, 55 वर्षीया पारो देवी पति जनक ऋषिदेव, 50 वर्षीया केसरी देवी पति गोनू ऋषिदेव, 50 वर्षीया जीविया देवी पति युगती ऋषिदेव, 35 वर्षीय विनोद यादव पिता जगदीश यादव, 40 वर्षीय योगेंद्र ऋषिदेव पिता गणेशी ऋषिदेव, 60 वर्षीय ठोकू ऋषिदेव पिता मुस्की ऋषिदेव, 55 वर्षीय सोरेन ऋषिदेव पिता-नसीब ऋषिदेव शामिल है।
स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को पहले रानीगंज रेफरल अस्पताल पहुंचाया, चिकित्सकों ने सभी घायलों को नाजुक हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सीधे पूर्णिया मेडिकल कालेज और अस्पताल रेफर कर दिया गया।