रायगढ़, 3 दिसंबर (हि.स.)। बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में सर्व हिंदू समाज एकता मंच द्वारा आज मंगलवार को राष्ट्रपति व राज्यपाल महोदय के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया।
इसी क्रम में नगर के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चौक (स्टेशन चौक) में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर अपना विरोध प्रदर्शित करते हुए सर्व हिंदू समाज एकता मंच के बैनर तले महारैली के रूप में अमर बलिदानी हेमू कालाणी चौक में रायगढ़ जिला प्रशासन के माध्यम से माननीय राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। उक्त कार्यक्रम में संत समाज से राकेश आचार्य एवं विभिन्न समाज के प्रमुख बंधु भगिनी एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
---------------