शहर के बस स्टैंड स्थित निजी होटल में शनिवार को श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रामचरित्र प्रसाद सिंह का स्थानीय कार्यकर्ताओं ने अंग वस्त्र व गुलदस्ता देकर स्वागत व अभिनंदन किया।
प्रदेश अध्यक्ष ने जिले के विभिन्न प्रखंड से आए हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा हमारे नेता नीतीश कुमार बिहार के लिए जो विकास के लिए काम किए हैं और आगे करते रहेंगे। श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विनय कुमार ने कहा कि हम लोग जिले में प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष बनाए जा रहे हैं।
मौके पर श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विनय कुमार, नव-निर्वाचित सचिव राजीव रंजन उर्फ डाक बाबू, प्रदेश महासचिव बलिराम प्रसाद,नगर उपाध्यक्ष नितेश कुमार, अजय कुमार यादव, जुनैद सम्स, बलिराम सिंह, राजकुमार सोनी, मनोज कुमार, हृदय कुमार, कन्हैया प्रसाद पटेल, प्रखंड अध्यक्ष मझौलिया श्रवण कुमार पटेल, लालबाबू पटेल, चनपटिया प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र कुमार पटेल, विजय कुमार, मनोज प्रसाद, सुभाष कुमार पटेल इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।