Logo
Header
img

उद्धव ठाकरे से संजय राऊत की शिकायत करेंगे नारायण राणे

मुंबई, 07 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे ने कहा कि वे शिवसेना (उ.बा.ठा.) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मिलकर संजय राऊत की शिकायत करेंगे। राणे ने दावा किया है कि राज्यसभा सदस्य बनने के बाद संजय राऊत ने उद्धव एवं उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे के बारे में बहुत सी ऐसी बातें बताई हैं, जिसे सुनने के बाद उद्धव एवं रश्मि ठाकरे संजय राऊत को बख्शेंगे नहीं। भाजपा नेता नारायण राणे ने शनिवार को पत्रकारों से कहा कि वे भले ही शिवसेना से अलग हुए, लेकिन कभी भी शिवसेना को खत्म करने का काम नहीं किया। संजय राऊत शिवसेना में रहते हुए पार्टी को खत्म करने का काम कर रहे हैं। राणे ने कहा कि उन्होंने जो मेहनत की थी, इसी वजह से शिवसेना के 56 विधायक चुनकर आए थे, जिसमें सिर्फ 12 विधायक शिवसेना के पास रह गए हैं। संजय राऊत इन सभी विधायकों को भी पार्टी से भगाने का काम कर रहे हैं। दरअसल, शिवसेना (उ.बा.ठा.) के प्रवक्ता एवं राज्यसभा सदस्य संजय राऊत ने राणे के विरुद्ध बयानबाजी की थी। इसका पलटवार करते हुए राणे ने कहा कि राऊत के पास विकास के संदर्भ में बोलने के लिए कुछ नहीं है, इसलिए वे हरदम अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं।
Top