आईएएस अधिकारी संजय मल्होत्रा ने राजस्व विभाग के सचिव के रूप में कार्यभार संभाला
नई दिल्ली, 01 दिसंबर (हि.स)। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संजय मल्होत्रा ने वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग में सचिव पद का कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने तरुण बजाज का स्थान लिया है, जो 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हो गए। मल्होत्रा इससे पहले वित्तीय सेवा विभाग में सचिव के पद पर तैनात थे।
वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को ट्वीट कर बताया कि संजय मल्होत्रा ने गुरुवार को वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग में सचिव का पदभार संभाल लिया है। संजय मल्होत्रा राजस्थान कैडर के 1990 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। मल्होत्रा के पास प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से पब्लिक पॉलिसी में मास्टर डिग्री भी है। इससे पहले वे बिजली मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव भी रह चुके हैं।