Logo
Header
img

सानिया मिर्जा का आखिरी ग्रैंडस्लैम में खिताब जीतने का सपना नहीं हुआ पूरा

मेलबर्न, 27 जनवरी (हि.स.)। भारत की स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्जा और उनके जोड़ीदार रोहन बोपन्ना को शुक्रवार को यहां ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मिश्रित युगल में हार का सामना करना पड़ा। और इसी के साथ सानिया का अपने ग्रैंडस्लैम करियर का अंत खिताब के साथ करने का सपना अधूरा रह गया।उन्होंने अपने करियर में छह ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं। सानिया और हमवतन बोपन्ना की गैर वरीयता प्राप्त जोड़ी रोड लेवर एरेना में खेले गए फाइनल में लुइसा स्टेफनी और राफेल माटोस की ब्राजीलियाई जोड़ी से 6-7 (2) 2-6 से हार गई। सानिया ने अपने करियर में तीन महिला युगल और इतने ही मिश्रित युगल ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं। बोपन्ना ने फ्रेंच ओपन के रूप में मिश्रित युगल का एक ग्रैंडस्लैम खिताब जीता है।
Top