Logo
Header
img

सम्बल योजना के तहत 42 बैट्री चलित ट्राई साइकिल का किया गया वितरण

किशनगंज,18 सितंबर(हि.स.)। जिलाधिकारी विशाल राज के द्वारा ब्लॉक मुख्यालय अवस्थित बुनियाद केंद्र में दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना सम्बल योजनान्तर्गत पात्रता के आधार पर 42 चलंत दिव्यांगजनों के बीच निःशुल्क बैट्री चालित ट्राईसाईकिल का वितरण किया गया।


उक्त ट्राइसिकल वितरण में बहादुरगंज प्रखण्ड से 06, दिघलबैंक से 06 कोचाधामन से 09, टेढ़गाछ से 09 ठाकुरगंज से 07 और किशनगंज से 05 लाभार्थी थे। डीएम द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। डीपीएम नूरी बेगम द्वारा पुष्पगुच्छ देकर जिलाधिकारी विशाल राज एवं सहायक निर्देशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग रविशंकर तिवारी को सम्मानित किया गया। इसके बाद उनके द्वारा योजना का संक्षिप्त परिचय दिया गया।


Top