Logo
Header
img

सेजिलिटी इंडिया का आईपीओ खुला, निवेशक 07 नवंबर तक लगा सकेंगे बोली

मुंबई/नई दिल्ली, 05 नवंबर (हि.स.)। बेंगलुरु स्थित स्वास्थ्य सेवा केंद्रित सेवा प्रदाता कंपनी सेजिलिटी इंडिया लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 05 नवंबर को निवेशकों के लिए खुल गया। इस इश्‍यू के लिए निवेशक 07 नवंबर तक बोली लगा सकते हैं। कंपनी के शेयर 12 नवंबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर सूचीबद्ध होंगे।


सेजिलिटी इंडिया लिमिटेड ने इस आईपीओ के लिए मूल्‍य का दायरा (प्राइस बैंड) 28-30 रुपये प्रति शेयर तय किया है। निवेशक इसमें न्यूनतम 500 इक्विटी शेयरों और उसके बाद 500 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोली लगा सकते हैं। कंपनी की योजना इस आईपीओ के जरिए 2,107 करोड़ रुपये जुटाने की है। स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र में प्रौद्योगिकी सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी सेजिलिटी इंडिया लिमिटेड का प्रस्तावित आईपीओ पूरी तरह से प्रवर्तक इकाई सेजिलिटी बीवी द्वारा 70.22 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश पर आधारित है। मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर निर्गम का मूल्य 2,106.60 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। इस आईपीओ के प्रस्ताव में कर्मचारी आरक्षण प्रक्रिया में बोली लगाने वाले पात्र कर्मचारियों के लिए 2 रुपये की छूट शामिल है।


Top