Logo
Header
img

अकाली दल ने मनाया 103वां स्थापना दिवस, सुखबीर बादल ने दरबार साहिब में की सेवा

पंजाब में कई बार सत्ता संभाल चुके शिरोमणि अकाली दल ने मंगलवार को अपना 103वां स्थापना दिवस मनाया। दरबार साहिब में अखंड पाठ साहिब का आयोजन किया गया, वहीं अकाली दल प्रधान सुखबीर सिंह बादल समेत कई अकाली नेताओं ने यहां संगत के जूते साफ करके सेवा की। मंगलवार को सुखबीर बादल, सांसद हरसिमरत कौर, पूर्व मंत्री दलजीत सिंह चीमा समेत अन्य नेता सुबह दरबार साहिब पहुंचे। यहां श्री अखंड पाठ की शुरुआत की गई। इसके बाद सुखबीर सिंह बादल ने संगत के जूते साफ करने की सेवा की। कार्यक्रम में 14 दिसंबर को सुबह 10 बजे श्री अखंड पाठ साहिब के भोग के बाद कीर्तन और अरदास की जाएगी। शिरोमणि अकाली दल कांग्रेस के बाद दूसरी सबसे पुरानी पार्टी है। इसकी स्थापना वर्ष 1920 में ही हुई थी। यह पार्टी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की टास्क फोर्स के रूप में बनी थी। इसके पहले प्रधान सरमुख सिंह चब्बल थे।
Top