Logo
Header
img

परमहंस आश्रम पहुंचे आरएसएस प्रमुख भागवत, धुनी पर मत्था टेक किया पूजन-अर्चन

अखंड भारत के निर्माण के लिए संघ प्रमुख भागवत हनुमानजी को चढ़ाएंगे 51 मन का लड्डू

 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) के सरसंघचालक डा.मोहन भागवत गुरुवार की दोपहर दो दिवसीय प्रवास पर मीरजापुर पहुंचे। कड़ी सुरक्षा के बीच सक्तेशगढ़ स्थित परमहंस आश्रम पर आरएसएस प्रमुख का संतों ने स्वागत किया।

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने सबसे पहले परमहंस आश्रम परिसर में मौजूद धुनी पर मत्था टेका और पूजन-अर्चन किया। परिसर में मौजूद लोगों से बातचीत भी की। इसके बाद संघ प्रमुख विश्राम करने चले गए।

वह दोपहर बाद 4:30 बजे स्वामी अड़गड़ानंद महाराज से मुलाकात करेंगे, फिर विंध्याचल के महुआरी कला स्थित देवरहा बाबा आश्रम के लिए प्रस्थान करेंगे। शाम 5:30 बजे देवरहा बाबा आश्रम पहुंचने के बाद मोहन भागवत रात्रि विश्राम करेंगे, फिर 21 जुलाई शुक्रवार की सुबह स्नान-ध्यान के बाद अखंड भारत के निर्माण के लिए देवरहा बाबा आश्रम में रामदूत हनुमानजी को चौथी बार शुद्ध देशी घी से निर्मित 51 मन लड्डू चढ़ाएंगे। इसके बाद देवरहा बाबा का आशीर्वाद लेंगे और 9:30 बजे काशी प्रस्थान करेंगे।


Top