रायकेला में सड़क दुर्घटना में एक बच्ची की मौत, आठ घायल
सरायकेला,24फरवरी (हि.स.)। सरायकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के चुनचुडीया मोड़ पेट्रोल पंप के समीप हुई भीषण सड़क दुघर्टना में आठ वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गई जबकि आठ व्यक्ति घायल हो गए।
बताया जाता है कि गुरूवार रात अनियंत्रित ट्रक ने यात्री ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी , जिसमें ऑटो में सवार ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के डुमरा गांव के आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि एक बच्ची की मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार तेज रफ्तार से तिरुलडीह से मिलन चौक की ओर से आ रही एक अनियंत्रित ट्रक ने पहले बामनडीह में एक व्यक्ति को ठोकर मारा। उसके बाद ट्रक चालक मिलन चौक होते हुए रांगामाटी भागने लगा।
इसी क्रम में चुनचुडीया में डुमरा से पातकुम जा रहे सवारी ऑटो को पीछे से ठोकर मार दी, जिससे ऑटो के परखच्चे उड़ गए और उस पर सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पहले इलाज के लिए स्थानीय मिलन चौक स्थित माधुरी नर्सिंग होम ले जाया गया। लेककिन गंभीर रूप से घायल होने के कारण चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सभी घायलों को मुरी स्थित सिंहपुर नर्सिंग होम में भेज दिया गया।
गंभीर रूप से घायलों में पुनम कुमारी (8), विमला देवी (36), कमलाकांत प्रमाणिक (40), हलधर प्रमाणिक (12), दिपाली प्रमाणिक (16), अलका प्रमाणिक (35), कल्पना प्रमाणिक (16) आदि शामिल है। इलाज के क्रम में ही गम्भीर रूप से घायल पुनम कुमारी (8) की मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल अलका प्रमाणिक को बेहतर चिकित्सा के लिए रांची रिम्स भेजा गया है। दुर्घटना के बाद वहां। जुटे स्थानीय ग्रामीणों ने खदेड़ कर ट्रक को पकड़ा और इसकी सूचना ईचागढ़ थाना प्रभारी गौरव कुमार मिश्रा ने को दी। ग्रामीणों ने चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।