लीडू में सड़क हादसा, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
तिनसुकिया (असम), 08 जुलाई (हि.स.)। तिनसुकिया जिलांतर्गत मार्घेरिटा सब-डिवीजन के लिडू में आज एक बाइक और स्विफ्ट डिजायर कार के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
लिडू रेलवे रंगमंच के सामने मार्घेरिया की ओर जा रही स्विफ्ट डिजायर कार (एआर-12-7681) और लिडू से तिरप कलियरी की ओर जा रही पल्सर बाइक (एएस-23एडी-1168) के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गयी। जिसके चलते बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान लिडू टी एस्टेट के 2 नंबर लाइन निवासी मुन नागवंशी के रूप में हुई है। उसे अस्पताल ले जाया गया है।