रांची, 28 जनवरी (हि.स.)। राजद प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने धनबाद जिले के बैंक मोड़ टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित आरसी हाजरा मेमोरियल अस्पताल में पांच लोगों की मौत पर दुख जताया है। साथ ही मृतकों की आत्मा को शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है की उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें
यादव ने शनिवार को सरकार से मांग की है कि मृतक के परिवार जनों एवं आश्रितों को जल्द से जल्द मुआवजा देने की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी घटना कैसे घटी इसकी भी जांच होनी चाहिए।