ऋषिकेश, 27 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड परिवहन कर्मचारी महासंघ के कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ऋषिकेश सहित मैदानी क्षेत्रों में जाने वाली तमाम बसों का संचालन ठप कर दिया है। इससे यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
ऋषिकेश डिपो प्रभारी पीके भारती ने बताया कि ऋषिकेश डिपो से 67 बसों का संचालन किया जाता है, जिसमें हरिद्वार, रुड़की और देहरादून भी शामिल हैं। हड़ताल के कारण बसों का संचालन बंद कर दिया गया है। तमाम कर्मचारी देहरादून में आयोजित धरने में शामिल होने के लिए नटराज चौक से नारेबाजी करते हुए रवाना हो गए है। इसके कारण यात्रियों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।