उत्तराखंड टीएचडीसी लिमिटेड, भारत सरकार के निर्देशन में आइटीबीपी के सहयोग से पहली बार टिहरी के जलाशय में 28 से 30 दिसंबर तक 4 रैकिंग और ओपन कैनो स्प्रिंट पुरुष और महिला एशियाई चैंपियनशिप और ओलंपिक क्वालीफाइंग 2022 का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देश भर 17 टीमें भाग ले रही हैं।
यह जानकारी टीएचडीसी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव विश्नोई ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से टिहरी झील में पहली बार टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप का आयोजन करने जा रहा है। 28 से 30 दिसंबर तक होने वाले इस आयोजन में एशियाई चैंपियनशिप और ओलंपिक क्वालीफाइंग 2022-23 का आयोजन होगा। इसमें 17 राज्यों के करीब 300 प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं।
सीएमडी विश्नोई ने बताया कि टिहरी जलाशय में इस आयोजन से विश्व पटल पर क्षेत्र का नाम चमकेगा। टीएचडीसी पहली बार वाटर स्पोर्ट्स कप का आयोजन कर रहा है। यह चौथी प्रतियोगिता होगी। इससे पहले यह हिमाचल में 8 वर्ष पूर्व आयोजित की गई थी। निश्चित रूप से उत्तराखंड में इस आयोजन से वाटर स्पोर्ट्स को प्रोत्साहन मिलेगा। यह रोजगार को भी बढ़ाने में सहायक होगा।
उन्होंने बताया कि यह सिर्फ तीन दिन का आयोजन नहीं है, हम इसे इस क्षेत्र में उत्तराखंड के युवाओं को प्रशिक्षण देने के साथ-साथ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने के लिए तैयार करेंगे।
सीएमडी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। इसमें एक सौ महिलाएं और 200 पुरुष खिलाड़ी शामिल हैं । प्रतियोगिता में नौकायन और कयाकिंग भी शामिल है। इस चैंपियनशिप में आइटीबीपी की ओर से इस आयोजन में तकनीकी सहयोग किया जाएगा। इसके अतिरिक्त उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन, उत्तराखंड नौकायन कयाकिंग एसोसिएशन, एसडीआरएफ इसमें सहयोग करेगा।