पंत की ड्रीम टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम में कोहली और सूर्यकुमार यादव का नाम नहीं
नई दिल्ली, 10 नवंबर (हि.स.)। भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपनी ड्रीम टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम चुनी है। पंत ने आश्चर्यजनक रुप से अपनी टीम में विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को शामिल नहीं किया है।
पंत ने इंग्लैंड के कप्तान और सलामी बल्लेबाज जोस बटलर और हरफनमौला खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन और खुद को अपनी टीम में चुना।
पंत ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान को भी अपनी ड्रीम टी20 टीम में जगह दी है। पंत फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा हैं।
पंत ने आईसीसी के हवाले से कहा, "पहले पांच खिलाड़ी जिन्हें मैं अपनी टीम के लिए टी20 इलेवन में चुनूंगा, वे हैं... जोस बटलर, जब भी वह बल्लेबाजी करने आता है, खासकर टी20 में, मुझे लगता है कि वह इस दुनिया में कहीं भी हिट कर सकता है।"
पंत ने कहा कि उन्हें लिविंगस्टोन का खेल देखना पसंद है, साथ ही कहा कि बुमराह को चुनने में उन्हें कोई संदेह नहीं था।
पंत ने तर्क दिया कि उन्होंने अपनी टीम में अफगानिस्तान के स्पिनर को क्यों चुना, उन्होंने कहा, "राशिद, पिछले छह, सात वर्षों की अवधि में एक रहस्यमय स्पिनर रहा है। मैं उससे प्यार करता हूं और वह बल्ले से भी योगदान दे सकता है।"
पंत ने हंसते हुए कहा, "क्योंकि मैं इस टीम को चुन रहा हूं, मुझे इसमें रहना है।"
उन्होंने कहा, "मेरे लिए खुद को चुनना अनिवार्य है, इसलिए मैं वहां गया।"
बता दें कि ऋषभ पंत सुपर 12 चरण में पहले चार मैचों के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। हालांकि, ग्रुप 2 में भारत के आखिरी मैच में उन्हें दिनेश कार्तिक पर तरजीह दी गई, जिसमें वह विफल रहे और 5 गेंदों में 3 रन बनाकर आउट हो गए।