कोलकाता, 21 अगस्त (हि.स.) । कोलकाता के आर.जी. कर अस्पताल की नई सुपर बुलबुल मुखर्जी को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को पूछताछ के लिए बुलाया। बुलबुल मुखर्जी को सिजीओ कॉम्प्लेक्स में पेश होने के लिए कहा गया था, जहां उनसे महिला डॉक्टर की हत्या और बलात्कार के मामले में गहन पूछताछ की गई।
आर.जी. कर अस्पताल की महिला डॉक्टर की हत्या के बाद अस्पताल प्रशासन ने आंतरिक जांच समिति का गठन किया था, जिसका नेतृत्व बुलबुल मुखर्जी कर रही थीं। इसी मामले में सीबीआई ने उनसे पूछा कि घटना के बारे में उन्हें कब और कैसे जानकारी मिली थी, घटना के समय वह कहां थीं और जांच समिति के प्रमुख के रूप में उन्होंने क्या कदम उठाए।
इससे पहले, सीबीआई ने अस्पताल के पूर्व प्रधानाचार्य संदीप घोष से भी लगातार छह दिनों तक पूछताछ की। संदीप घोष से शुक्रवार से ही प्रतिदिन सुबह से रात तक पूछताछ की जा रही है। संदीप के साथ-साथ बुलबुल मुखर्जी को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया, जब वह सीजीओ कॉम्प्लेक्स पहुंचीं, तब संदीप पहले से ही वहां मौजूद थे।
आर.जी. कर अस्पताल में महिला डॉक्टर की हत्या के बाद अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारियों के इस्तीफे की मांग जोर पकड़ने लगी थी। इसके बाद बुलबुल को डीन के पद से हटाकर अस्पताल का सुपर बनाया गया। जांच समिति की प्रमुख के रूप में बुलबुल मुखर्जी ने इस मामले की जांच की थी, और सीबीआई को अब उनसे इसी संबंध में जानकारी चाहिए।
सीबीआई ने पहले भी आर.जी. कर अस्पताल के कई अधिकारियों को पूछताछ के लिए बुलाया था, जिसमें पल्मोनरी मेडिसिन विभाग के प्रमुख अरुणाभ दत्ता चौधरी भी शामिल थे। मृतक डॉक्टर उसी विभाग की थीं। इसके अलावा, अस्पताल के अन्य चिकित्सकों और छात्रों से भी पूछताछ की गई है। हालांकि, किसी से भी संदीप घोष की तरह लंबी पूछताछ नहीं हुई थी।
उल्लेखनीय है कि कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश पर इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है। अब तक इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जिसे पुलिस ने घटना के अगले दिन ही हिरासत में लिया था और बाद में सीबीआई को सौंप दिया था। गिरफ्तार किए गए सिविक वॉलंटियर का अस्पताल में नियमित रूप से आना-जाना था, और सीबीआई यह जानने की कोशिश कर रही है कि बुलबुल मुखर्जी को इस बारे में कोई जानकारी थी या नहीं।