Logo
Header
img

आरजी कर घटना : स्वास्थ्य कर्मियों ने निकाली रैली

सिलीगुड़ी, 20 अगस्त (हि.स.)। आर.जी. कर अस्पताल की घटना के विरोध में मंगलवार को फांसीदेवा में स्वास्थ्य कर्मियों ने रैली निकाली। फांसीदेवा ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मियों ने इस दौरान आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुई घटना के दोषियों को कड़ी सजा देने की।स्वास्थ्य कर्मियों का यह रैली अस्पताल से निकली। जो बीडीओ कार्यालय से होते हुए बाजार की परिक्रमा कर पुनः अस्पताल पहुंचकर संपन्न हुई।


रैली में अस्पताल के जीएनएम, एएनएम, आशाकर्मी व डी ग्रुप कर्मी शामिल हुए।


स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि आर.जी. कर की घटना के विरोध में यह रैली है। इस रैली के जरिये वह यह मांग करते हैं कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये ताकि आने वाले समय में यह एक उदाहरण बने।


Top