राज्य के एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने पाटण जिले के एक रिटायर्ड असिस्टेंट इंजीनियर के यहां जांच कर 04.22 करोड़ रुपये की बेहिसाबी संपत्ति का पता लगाया है। एसीबी ने आरोपित असिस्टेंट इंजीनियर जसवंतभाई मोदी और उसकी पत्नी भावनाबेन मोदी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है।
बेहिसाबी संपत्ति मिलने के साथ ही एसीबी ने जसवंतभाई मोदी के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। एसीबी ने आरोपित इंजीनियर के परिवार और रिश्तेदारों के नाम की संपत्ति की जांच कर उसके दस्तावेज इकट्ठा किए गए हैं। आरोप है कि इंजीनियर ने अपने पद का दुरुपयोग कर भ्रष्टाचार से मिले रुपये शेयर बाजार में निवेश किया। वहीं बड़ी रकम अपने रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों के नाम से संपत्ति खरीदने में खर्च की। सूत्रों ने बताया कि इंजीनियर ने अवैध रूप से 14 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसमें 4.22 करोड़ रुपये की संपत्ति खड़ी की।