ऋषिकेश, 03 फरवरी (हिस.)। उत्तराखंड में सरकारी अस्पतालों को दी जाने वाली स्वच्छता को लेकर रैंकिंग के चलते कायाकल्प की दो सदस्यीय टीम ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय पहुंची। टीम ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल में कमियां पाए जाने पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को सुधार किए जाने के लिए नसीहत दी।
देशभर में स्वच्छता अभियान मिशन के तहत सभी राजकीय चिकित्सालयों में कायाकल्प की टीमें निरीक्षण कर रही हैं। इसी के चलते दो सदस्यीय टीम डॉक्टर प्रियांशी और संदीप उनियाल ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय पहुंचे और उन्होंने अस्पताल में ओपीडी, भोजन कक्ष, आपातकालीन सेवा सहित सभी विभागों का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम को भोजन कक्ष में भी काफी अनियमितताएं मिली। इसके अतिरिक्त जगह-जगह इको फ्रेंडली के मानक भी पूरे नहीं मिले, जिस पर कायाकल्प की टीम ने अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर पीके चंदोला को नसीहत देते हुए सुधार किए जाने की बात भी कही।
टीम सदस्य संदीप उनियाल ने बताया कि वह अपनी जांच रिपोर्ट राज्य के स्वास्थ्य महानिदेशक को सौंपेंगे। जिसके बाद मार्च महीने में इसका परिणाम घोषित किया जाएगा। रैंक के आधार पर प्रथम आने वाले अस्पताल को 50 लाख और दूसरा स्थान पाने वाले को 25 लाख रुपये की धनराशि दी जाएगी। इसके अलावा सांत्वना पुरस्कार के रूप में 4 लाख और एक लाख रुपये की धनराशि दी जाएगी।