Logo
Header
img

विजयादशमी उत्सव को लेकर आरएसएस ने निकाला पथ संचलन

 नवादा जिले के कौआकोल में शनिवार को राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ ने विजयादशमी उत्सव मनाया।

इस दरम्यान स्वंय सेवक ने बाजार का परिभ्रमण कर पथ संचलन किया। दर्जनों स्वंयसेवक कतारबद्ध होकर कदमताल करते हुए गीत व जयघोष के साथ चल रहे थे। इसके पूर्व पूजन के दौरान स्वयंसेवकों ने संघ की प्रार्थना नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमि का पाठ किया।

इसके बाद गायत्री मंदिर के पास से पूर्ण गणवेश में सिर पर काली टोपी,उजला शर्ट एवं खाकी पैंट में कतारबद्ध होकर पथ संचलन की शुरुआत हुई। जो कौआकोल बाजार से रानीबाजार सूर्य मंदिर के पास, पुनः वहां से बिझो मार्ग होते हुए सरस्वती शिशु मंदिर कौआकोल तक पहुंचकर समाप्त हुई।

विजयादशमी के उत्सव के मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) की ओर से देशभर में पथ संचलन एवं शस्त्र पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है। इसी क्रम में शनिवार को कौआकोल प्रखण्ड में भी पथ संचलन एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित किए गए। पथ संचलन में प्रदीप कुमार,सूर्यकांत निराला,गजाधर प्रसाद,अभिमन्यु कुमार,मुकेश कुमार,पंकज कुमार,सूरज साव,किस्टु विश्वकर्मा,लाली आदि मौजूद थे।

Top