बिहार सरकार द्वारा अपर समाहर्ताओं, भूमि सुधार उप समाहर्ता और अंचलाधिकारी के कार्यों को लेकर रैंकिंग स्कोर जारी
राजस्व एवम भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार द्वारा अपर समाहर्ताओं के जुलाई माह की रैंकिंग और उनके स्कोर जारी किए गए है। इसके साथ ही राजस्व कार्यों से संबंधित अन्य पदाधिकारियों भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, अंचलाधिकारी के मई माह के कार्यों पर स्कोर और रैंकिंग जारी किए गए है।
अपर समाहर्त्ता, किशनगंज राज्य में पांचवें पायदान पर है। जारी किए गए रैंकिंग में बांका को प्रथम और मुंगेर को अंतिम (38) स्थान मिला हैं। जिला अंतर्गत राजस्व संबंधी कार्यों पर अपर समाहर्त्ता, अनुज कुमार ने बताया कि जुलाई माह में अपेक्षाकृत कार्य काफी संतोषप्रद रहा है । इसलिए जिला राजस्व के कार्यों के आधार पर पंचम स्थान मिला है।
उन्होंने राजस्व कार्यों में लगातार प्रगति और गुणवत्तापूर्ण कार्य के लिए दृढ़ संकल्प को दोहराया। भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, किशनगंज 38 वें स्थान पर रहे हैं। यह रैंक विभिन्न राजस्व कार्यों में प्राप्त होने वाले स्कोर के आधार पर विभाग द्वारा बनाया जाता है। विभाग द्वारा म्यूटेशन कार्य का पर्यवेक्षण, अंचल कार्यों का निरीक्षण, लगान अपडेशन, कृषि गणना ), परिमार्जन पर्यवेक्षण,कोर्ट केस में शपथ, भूमि बंदोबस्त, जल संचयन अतिक्रमण, सरजमीं सेवाएं, भू अतिक्रमण के कार्यों पर स्कोर निर्धारित किए जाते है। तदनुसार रैंक निर्धारित होते है।
अपर समाहर्ता अनुज कुमार ने बताया कि इस रैंकिंग की समीक्षा की गई है। इसमें दिघलबैंक, किशनगंज सदर, बहादुरगंज और कोचाधामन अंचल (क्रमशः52, 58,133 और 219 रैंक) को छोड़कर सभी अंचलाधिकारी का कार्य निराशाजनक रहा है। सीओ ठाकुरगंज, टेढ़ा गाछ और पोठिया की रैंकिंग 250 और 425 के बीच में रही है, उनके कार्यों पर असंतोष व्यक्त करते हुए अपर समाहर्ता ने कारण पूछा है। उनके लापरवाही के कारण जिला की रैंकिंग को ऊपर ले जाने में कामयाबी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि सभी अंचलाधिकारियों के कार्यों की गहन समीक्षा कर सुधारात्मक प्रयास किए जा रहे है।