Logo
Header
img

जम्मू-कश्मीर के ज्यादातर इलाकों में बारिश, पहाड़ी इलाकों पर हिमपात

जम्मू, 14 नवंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के ज्यादातर इलाकों में रविवार देर रात के बाद से बारिश शुरू हो गई जो आज सोमवार को भी जारी है। दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाकों पर हिमपात भी हुआ है। सोमवार को भी आसमान पर घने बादल छाए रहने के साथ बारिश का सिलसिला जारी है। धूप निकलने की कोई उम्मीद अभी नहीं दिख रही है। ऐसे हालात बने रहे तो जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित होना तय है। मौसम विभाग के अनुसार पूरे जम्मू-कश्मीर में मौसम ने फिर से करवट ली है। जम्मू और कश्मीर दोनों संभाग के ज्यादातर इलाकों में आधी रात के बाद से बारिश जारी है। कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है तो कहीं रुक-रुक कर फुहार लगी हुई है। वहीं, कश्मीर के ऊपरी इलाके जैसे गुलमर्ग, पहलगाम आदि क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हुई है। यह सिलसिला भी सोमवार को रुक-रुक कर जारी है। अभी तक मौसम के बदलने के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात तो बाधित नहीं हुआ है लेकिन कुछ घंटों तक अगर ऐसा ही मौसम रहा तो राजमार्ग पर कई जगहों पर भूस्खलन हो सकता है। इसलिए कश्मीर घाटी की तरफ जाने और घाटी से जम्मू की तरफ निकलने से पहले एक बार राष्ट्रीय राजमार्ग का हाल जरूर जान लें। वहीं, लगातार बर्फबारी का सिलसिला जारी रहा तो एक बार फिर मुगल रोड को बंद किया जा सकता है। मुगल रोड पर बर्फबारी होने के बाद भारी फिसलन हो जाती है, जिससे यह सड़क खतरनाक हो जाती है। इसलिए इस सड़क पर बर्फ जमते ही प्रशासन यातायात रोक देता है।
Top