नवमी की रात बंगाल में हुई बारिश, छाता लेकर घूमने निकले थे लोग
कोलकाता, 24 अक्टूबर (हि.स.)। महानगर कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्से में दुर्गा पूजा घूमने का अंतिम दिन चल रहा है। सोमवार रात नवमी थी। करीब 20 दिनों के अंतराल के बाद नवमी की रात कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में बारिश हुई है। मौसम विभाग की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि कोलकाता में छह मिमी बारिश रिकार्ड की गई है। इसकी वजह से दुर्गा पूजा घूमने वालों के उत्साह में हल्का खलल पड़ा लेकिन लोग छाता लेकर घूमने निकले। सोमवार नवमी के दिन दोपहर से ही हल्की बारिश की शुरुआत हो गई थी जो रात को और अधिक बढ़ी है। आज यानी मंगलवार को भी बारिश होती रहेगी क्योंकि बंगाल से सटी बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव बना है। लगातार बारिश की वजह से तापमान में भी हल्की कमी दर्ज की गई है। अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है जबकि न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस है जो लगभग सामान्य है। कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत राज्य के अन्य हिस्सों में भी इसी तरह का मौसम बना हुआ है। दिन भर हल्की बारिश होती रहेगी।