रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सोमवार को उदयपुर पहुंचे। उन्होंने यहां सिटी रेलवे स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया और अधिकारियों से प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर बन रहा रूफ टॉप प्लाजा देश का सबसे बड़ा रूफ प्लाजा होगा। मीडिया से चर्चा में उन्होंने यह भी दावा किया कि इस बार राजस्थान में भाजपा की सरकार बनेगी।
रेलवे स्टेशन पहुंचते ही रेल मंत्री वैष्णव ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा को नमन किया। इसके बाद उन्होंने सिटी रेलवे स्टेशन का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन के बाहर की ओर चल रहे कार्यों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान रेल मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि जैसे ही उदयपुर में वंदे भारत ट्रेन शुरू होगी तब यहां पर पर्यटकों का आवागमन बढ़ जाएगा। ऐसे में स्टेशन के विस्तार को लेकर भविष्य के इस प्लान को समय पर पूरा किया जाए। उन्होंने अजमेर रेल मंडल के डीआरएम राजीव धनखड़ के बारे में कहा कि देश के अच्छे डीआरएम की गिनती में धनखड़ भी आते हैं। उन्होंने धनखड़ से उदयपुर के विकास कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा कराने की बात कही।
उल्लेखनीय है कि उदयपुर के सिटी रेलवे स्टेशन की काया पलट करने के लिए रेलवे ने पुनर्विकास कार्य शुरू किया है। इस पर करीब 354 करोड़ रुपये की लागत आएगी। स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाथद्वारा से किया था।
निरीक्षण के बाद उन्होंने मीडिया से संक्षिप्त चर्चा में कहा कि देशभर के रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने का जिम्मा पीएम नरेंद्र मोदी ने उठाया है। इसी कड़ी में उदयपुर स्टेशन पर तेजी से कार्य किया जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उदयपुर-अहमदाबाद के लिए ट्रेनों के फेरे भी बढ़ाएं जाएंगे।
राजस्थान में आसन्न विधानसभा चुनाव के सवाल पर रेल मंत्री ने कहा कि भाजपा राजस्थान में बेहद मजबूती के साथ काम कर रही है। जनता के आशीर्वाद से इस बार राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी।
रेल मंत्री के निरीक्षण के दौरान उनके साथ उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली, महामंत्री गजपाल सिंह, प्रमोद सामर आदि भी थे।
रेल मंत्री को उदयपुर के कई सामाजिक व औद्योगिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों ने ज्ञापन दिया। ज्ञापनों में उदयपुर-अहमदाबाद ब्रॉडगेज की नई लाइन पर मुंबई, बेंगलूरु तक कनेक्टिविटी देने की मांग की गई। इसके बाद रेल मंत्री से नीमच के लिए रवाना हो गए।